¡Sorpréndeme!

उमा ने क्यों कहा, बात निकली है तो दूर तलक जाएगी | Uma Bharti |

2022-02-10 5 Dailymotion

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि सीएम ने अपने गांव को नशा मुक्त बनाने का फैसला लिया है तो बाकी जनप्रतिनिधि भी अपने जन्मस्थान वाले गांवों को नशामुक्त करने का फैसला लें। आखिरी लाइन लिखी कि जब बात निकली है तो दूर तलक जाएगी... यानी उमा भारती ये बताना चाह रही हैं कि 14 फरवरी से उनकी मुहिम का जोरदार आगाज होने वाला है।